यज्ञ नगरी चंदवा में श्री भाष्कर रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी जयंती के पावन असवर पर सहस्त्राब्दी महोत्सव सह 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चंदवा का यज्ञ नगरी में शुभारंभ हो चुका है. रामकथा के साथ—साथ भागवत कथा भी चल रहा है. महान संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ में स्वामी जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय यहां आते ही स्वामी जी की चरणों में नतमस्तक हो गये. श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के साथ वह कुटिया में गए और उनसे इस महायज्ञ के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा की.
चंदवा में आयोजित महायज्ञ सह अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में संस्कृति और संस्कार का विकास होता है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. इस महायज्ञ के माध्यम से संस्कार की शिक्षा मिलती है. उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी कोने—कोने से लोग श्रद्धालु आ रहे हैं. उनका इस भोजपुर की धरती पर स्वागत है. उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य महकमे की तरफ से पूरा इंतजाम किया गया है. यह अच्छी बात है कि भोजपुर में महायज्ञ सह अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन हो रहा है.
No comments:
Post a Comment