धनतेरस का त्योहार मंगलवार को पूरे जिले में पारंपरिक तरीके से मनाया जायेगा। इस अवसर पर लोगों द्वारा जेवर, बर्तन व गाड़ियों समेत अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की जायेगी। इसे ले बाजार पूरी तरह सज गये हैं। बाइक व चारपाहिया वाहनों की तो एडवांस बुकिंग की जा चुकी है। जेवर के लिए भी पहले से ही ऑर्डर दिये जा चुके हैं।
पर्व को लेकर 18 अक्टूबतर तक ग्राहकों को विशेष ऑफर दिये गये है। डायमंड व गोल्ड के आभूषण पर 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।आभूषण, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर भी भीड़ जुट रही है। इससे बाजार की रौनक बढ़ गयी है। अधिक भीड़ बाइक के शोरूम में जुट रही है। खरीदारों की भीड़ से शोरूम के सामने मेला सा दृशय़ उत्पन्न हो गये हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस साल 25 फीसदी अधिक बाइक की बिक्री होने की संभावना है। आलम है कि टीवीएस बाइक के शोरूम अराध्या का उद्घाटन होने से पहले ही करीब ढाई सौ बाइक की बुकिंग की जा चुकी है। इनमें 77 अपाची, 38 स्कूटी, 12 स्पोर्ट्स बाइक, 13 सिटी व 17 विक्टर बाइक की बुकिंग की गयी है। धनतेरस के दिन शोरूम के उद्घाटन के बाद ग्राहकों को बाइक की डिलवरी की जायेगी। बजाज, हीरो व होंडा बाइक के शोरूम की हालत तो पूछिए मत। बजाज कंपनी की बिक्री में इस बार 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। बजाज केटीएम की सभी किस्म गाड़ियों की बुकिंग की गयी है। जेबी इलेक्ट्रॉनिक्स के नये शोरूम में सारे ब्रांडों की बुकिंग चल रही है। क्वालिटी होंडा ने भी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर देने की घोषणा की है। होंडा व टीवीएस की हर बाइक की बुकिंग पर चांदी का 10 ग्राम का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment