बिहार लोक सेवा आयोग के अधीन ली गई सहायक अभियोजन पदाधिकारी की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण भोजपुर के अनिश कुमार ने मौखिक परीक्षा में सूबे में दूसरा स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है।
तरारी प्रखंड के सिकरहटा गांव निवासी पेशे से किसान ददन सिंह के बेटे किशन कुमार की इस सफलता से जिले का नाम रोशन हुआ है। गांव में भी खुशी है। अनिश कुमार मैट्रिक की परीक्षा सिकरहटा से उत्तीर्ण की थी। जबकि इंटर व स्नातक की डिग्री एचडी जैन कॉलेज, आरा से प्राप्त की। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई बीएचयू से करने के बाद लॉ की डिग्री पटना कॉलेज से ली।
मौखिक परीक्षा में कुल 56 उम्मीदवार हुए थे शामिल:
बिहार सरकार के गृह आरक्षी विभाग के अधीन सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रतियोगिता के प्रवेश परीक्षा के आधार पर मौखिक परीक्षा के लिए कुल 209 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। साक्षात्कार की प्रक्रिया 30 अगस्त से लेकर 2 सितंबर 2017 तक चली। जिसमें कुल 56 उम्मीदवार शामिल हुए। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में इन 56 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के योग के आधार पर तैयार की गई मेधा सूची में कुल 54 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। जिसमें कुमार का चयन दूसरे स्थान पर किया गया है।
No comments:
Post a Comment