आरा बनेगा जैन सर्किट, इसी माह रखेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज की बुनियाद: आर के सिंह - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

आरा बनेगा जैन सर्किट, इसी माह रखेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज की बुनियाद: आर के सिंह

आरा बनेगा जैन सर्किट, इसी माह रखेंगे इंजीनियरिंग कॉलेज की बुनियाद: आर के सिंह

Share This

जैन धर्मशाला में केंद्रीय राज्य मंत्री राजकुमार सिंह का नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री रेखा जैन ने की। मंत्री ने कहा कि नवम्बर में इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलन्यास होगा। केंद्र सरकार ने आरा के मुख्य नालों का डीपीआर तैयार करने के लिए 57 करोड़ रुपए दिए हैं। कहा कि आरा को जैन सर्किट में जुड़वाया जाएगा। मौके पर आरके सिंह को वार्ड 22 में पानी, बिजली पेंशन, खाद्य सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा गया। जवाब में श्री सिंह ने वार्ड 22 को आदर्श वार्ड बनाने का भरोसा दिया।


पीएम के सपनों को करेंगे साकार, आरा को दिलाएंगे विशिष्ट पहचान

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज कुमार सिंह का नागरिक अभिनन्दन समारोह विष्णु नगर, बैंक कॉलनी अनाईठ में किया गया। अध्यक्षता शिवपूजन सिंह एवं स्वागत भाषण सुरेंद्र कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए आरा संसदीय क्षेत्र को विकास के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई जायेगी। उन्होंने बैंक कॉलनी में जल्द ही में रोड के साथ-साथ नाले के निर्माण कराने कि बात कही। साथ ही उन्होंने बिजली के लोड को देखते हुए और ट्रांसफॉर्मर लगवाने की बात कही। इस अवसर पर मोहल्ले वासियों ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा, जिसे मंत्री ने सहज स्वीकार कर लिया। पिंटू सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक केके सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बालेश्वर सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links