नवरात्र के सातवें दिन आज कालरात्रि की पूजा होगी। वैदिक मंत्रोच्चार विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ सभी पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे। इसके साथ ही दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
मंगलवार को षष्ठी पूजा के साथ महासप्तमी के दिन माता कालरात्रि की पूजा-अर्चना को लेकर पूरा शहर तैयारी में लीन नजर आया। साथ ही जगह-जगह षष्ठी पूजा के दौरान नवरात्र में आराधना कर रहे श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा की।
मुहूर्त की बात करें, तो 27 सितंबर सप्तमी तिथि को 9.02 बजे से माता का पट देर शाम तक खुलेगा. देवी प्रतिमाएं सज-धजकर तैयार हो गयी हैं. पंडालों को भी काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. शहर की सड़कें भी बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से जगमग कर रही हैं.
No comments:
Post a Comment