अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, 11 हजार आचार्य यज्ञ में देंगे आहुति - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, 11 हजार आचार्य यज्ञ में देंगे आहुति

अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, 11 हजार आचार्य यज्ञ में देंगे आहुति

Share This

चंदवा में अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आगाज मंगलवार को हुआ. पहले दिन हाजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से 11 हजार आचार्य व एक हजार धर्माचार्य जुटेंगे. सभी लोगों के रहने के लिए अलग-अलग कुटिया बनायी जा रही हैं. इस कुटिया में ब्रह्मचारी, फलहारी, संत व महंत के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की जा रही है. 
 
मंगलवार से श्रीमद् भागवत गीता का पाठ शुरू हो गया, जिससे सुनने के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं. चार अक्तूबर को धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें भारत के अलावे भूटान, वर्मा, नेपाल, श्रीलंका सहित अन्य देशों के धर्मावलंबी शामिल होंगे. चंदवा में होने जा रहे यज्ञ परिसर 500 एकड़ में फैला हुआ है. यहां पर अस्थायी तौर पर 360 शौचालय बनाये गये हैं.मुख्य पंडाल से उत्तर दिशा में बने कुटिया के आसपास महिलाओं की आवाजाही मनाही रहेगी. संतों की कुटिया में महिलाएं अकेली नहीं जा सकती हैं. इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पूरे यज्ञ की निगरानी 100 सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links