बंजर जमीन से बिजली, दो अक्टूबर से आरा स्टेशन के विस्तारीकरण का शिलान्यास: आरके सिंह - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

बंजर जमीन से बिजली, दो अक्टूबर से आरा स्टेशन के विस्तारीकरण का शिलान्यास: आरके सिंह

बंजर जमीन से बिजली, दो अक्टूबर से आरा स्टेशन के विस्तारीकरण का शिलान्यास: आरके सिंह

Share This

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि आरा की बंजर जमीन से बिजली का उत्पादन किया जायेगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को ब्योरा जुटाने को कहा गया है। इस कार्य में स्थानीय लोगों की भी मदद ली जायेगी। भोजपुर जिले में बंजर भूमि का बड़ा हिस्सा है। इस पर सोलर प्लांट सहजता से लगाया जा सकता है। इससे बिजली (अक्षय ऊर्जा) का उत्पादन किया जा सकेगा। पूरे देश में अभी 60-70 हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा का ही उत्पादन हो रहा है। 2022 तक इसे बढ़ाकर 1.75 लाख मेगावाट उत्पादन करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर सरकार कार्य कर रही है।

पटना के सब स्टेशनों से कनेक्ट होगा आरा, मिलेगी निर्बाध बिजली 

केंद्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र आरा के लोगों को आश्वस्त किया कि यहां निर्बाध बिजली मिलेगी। पटना के सिपारा और जक्कनपुर में बनने वाले 550 एमवीए के दो सब स्टेशनों से भी आरा का कनेक्ट किया जायेगा। इसके बाद यहां बिजली की कमी नहीं होगी। बस वितरण व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद चल रही है। सभी प्रकार के जर्जर पोल-तार को बदलने का निर्देश दिया गया है। जितने भी ट्रांसफॉर्मर की कमी है, लगाने को कहा गया है।

बिजली चोरी रोकने में कारगर होगी प्रीपेड बिजली

नोएडा और मणिपुर में प्रीपेड बिजली की सफलता के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री अन्य इलाकों में भी प्रपेड बिजली व्यवस्था लागू करने के पक्षधर हैं। बतौर मंत्री यह बिजली चोरी रोकने में भी कारगर है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे गुणा सातों दिन बिजली की दिशा में कारगर कदम उठाये जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए बिजली चोरी रोकना भी उतना ही अहम है। 

मंत्री बाले और देंगे सौगात

केंद्र में मंत्री पद संभालने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे आरके सिंह का अभूतपूर्व स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह उनकी गाड़ी रोककर लोगों ने स्वागत किया और उन पर फूल-मालाएं लाद दी। आरा शहर के सांस्कृतिक भवन में भाजपा की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। खचाखच भरे हॉल में आम व गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा स्वागत किये जाने के बाद मंच पर जब तक अन्य वक्ता भाषण देते रहे, आम लोग बारी-बारी से मंच पर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री को फूल-माला पहनाते रहे। मंत्री ने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों को सौगात देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री पद तो विकास का पहला पड़ाव है। यह विकास की शुरुआत भर है। पीएम मोदी ने जिस सोच के तहत उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करते हुए समुचित विकास कर उनके सपनों को साकार करना है। उन्होंने स्वच्छता और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के पीएम के अभियान के प्रति लोगों को संकल्प दिलवाया। 

दो अक्टूबर से आरा स्टेशन के विस्तारीकरण का शिलान्यास

सांसद ने अपने पूर्व के वायदों को जनता को याद दिलाते हुए कहा कि आगामी दो अक्टूबर से आरा रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। नवंबर से इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज की भूमि की उपलब्धता के लिए उन्होंने लोगों से एक बार फिर गुहार लगाई। मंत्री ने कहा कि इसके लिए आरा-सासाराम रोड पर आरा के निकट कम से कम 25 एकड़ जमीन की जरूरत है। वे बाजार मूल्य दिलाने के लिए तैयार हैं।हरिद्वार-हावड़ा व विक्रमशिला एक्सप्रेस का आरा में ठहरावमंत्री बनने के बाद भी स्थानीय सांसद का तेवर नहीं बदला है। उन्होंने स्थानीय लोगों व मीडियाकर्मियों से दो ट्रेनों का नाम मांगा, जिनका आरा स्टेशन पर ठहराव जरूरी है। लोगों के बीच से हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस का नाम आया तो उन्होंने अपने पीए को बुला नोट करवाया। सिंह ने कहा कि इन दोनों ट्रेनों का ठहराव आरा में जल्द ही शुरू कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links