जल भरी कलश यात्रा आज, शामिल होंगे लाखों श्रद्धालु - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

जल भरी कलश यात्रा आज, शामिल होंगे लाखों श्रद्धालु

जल भरी कलश यात्रा आज, शामिल होंगे लाखों श्रद्धालु

Share This

यज्ञ की नगरी चंदवा में साधु संतों का समागम भारी संख्या में हुआ है. ईश्वर के दूत साधु संत एवं आचार्य राम कथा तथा भागवत कथा के जरिए श्रद्धालुओं को देवों के बताए गए रास्ते पर चलने की जानकारी दे रहे हैं.

अगामी 30 सितंबर से यज्ञ की नगरी चंदवा में शुरु होने वाले महायज्ञ को लेकर निकाली जाने वाली जलभरी यात्रा का नया रुट चार्ट बनाया गया है. पहले जो रूट चार्ट बनाए गए थे उसमें कुछ फेरबदल किया गया है. नये रुट चार्ट के अनुसार जलभरी यात्रा का शुभारंभ चंदवा बांध से होगा. यात्रा बांध के रास्ते होते हुए पुरानी पुलिस लाइन मोड़ पहुंचेगी. उसके बाद जलभरी यात्रा एमपी बाग मोड़, नगर निगम मोड़, अंबेदकर चौक, संस्कृति भवन, जज कोठी मोड़, पीर बाबा मोड़, नहर चौराहा, त्रिभुवानी कोठी मोड़, कतीरा मोड़, पश्चिमी ओवरब्रिज, मिशन स्कूल रोड़, ब्रहम बाबा मोड़, न्यू पुलिस लाइन एवं चंदवा मोड़ होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर समाप्त होगी. महायज्ञ को लेकर निकाली जाने वाली जलभरी यात्रा में तकरीबन सवा लाख महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. इसको लेकर पुलिस- प्रशासन ने ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारी की है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links