कुछ दिनों पहले ही 'कौन बनेगा करोड़पति-9' में बिहार के गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। हालांकि, वो करोड़पति तो नहीं बन सके, लेकिन उनका एपिसोड टारगेट रेटिंग प्वांइट (टीआरपी) में टॉप पोजीशन पर जरूर पहुंच गया। ट्विटर अकाउंट 'बच्चन वर्ल्ड' के एक पोस्ट के मुताबिक, “ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) रेटिंग्स: वीक 36 (2017), केबीसी पहले स्थान पर। अमिताभ बच्चन का जादू बरकरार।”
शो के होस्ट अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए लिखा, “ओह!, मुझे यह नही पता था, धन्यवाद”
ओह !! Oh ..!! did not realise this .. thank you WORLD !! https://t.co/WlUKmY5RUv— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2017
No comments:
Post a Comment