मॉरीशस, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल से भी यहां आएंगे श्रद्धालु
श्री रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दि
महामहोत्सव महायज्ञ 25 सितंबर से 05 अक्टूबर तक
आरा शहर के चंदवा में है। इस
विशाल आयोजन के लिए करीब
छह किलोमीटर की परिधि में विभिन्न
प्रकार की तैयारियां दिन-रात हो रही
हैं। मुख्य आयोजन स्थल तीन वर्ग
किलोमीटर में होगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक
किलोमीटर परिधि का विशाल पंडाल
बनाया गया है। इसमें एक समय में
एक लाख श्रद्धालुओं संत-महात्मों
के धर्मोपदेश श्रवण कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रसाद-ग्रहण व
अन्य व्यवस्था के लिए अलग-अलग
पंडाल बनाए जा रहे हैं।
अंतराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में विदेशों
से काफी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।
अंतराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन के मीडिया
प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया
कि मारीशस, अमेरिका, कनाडा,
आस्ट्रेलिया, नेपाल से काफी संख्या
में संत-महात्मा व श्रद्धालु आएंगे।
इन्होंने धर्मसम्मेलन में आने की
सहमति प्रदान की है।
धर्मसम्मेलन में
पहुंचने का रास्ता
धर्म सम्मेलन स्थल रेल व सड़क मार्ग
से जुड़ा है। आरा स्टेशन हावड़ा-नई
दिल्ली रेल मेनलाइन पर अवस्थित
है। आरा स्टेशन से चंदवा की दूरी दो
किलोमीटर है। यहां से श्रद्धालु ऑटो
या अन्य वाहन से चंदवा पहुंच सकते
हैं। पटना-आरा-बक्सर नेशनल
हाइवे से भी बिल्कुल सटा है महायज्ञ
स्थल।



No comments:
Post a Comment