जीउतिया आज, पारण कल सुबह 4.15 बजे के बाद - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

जीउतिया आज, पारण कल सुबह 4.15 बजे के बाद

जीउतिया आज, पारण कल सुबह 4.15 बजे के बाद

Share This


आश्विनमास में आज कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत है। पुत्र के दीर्घायु होने की कामना लिए माताएं आज निर्जला उपवास करेंगी। भोजपुरी भाषी इलाके में इसे खर-जीउतिया या जीउतिया भी कहते हैं। खर-जीउतिया नामकरण का मान्यता है। इस कठिन व्रत में माताएं खर यानी तिनका भी मुंह में रखने से पूरी तरह परहेज करती हैं। ज्योतिषाचार्य उषाकांत तिवारी ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे के बाद जलग्रहण कर सकती हैं। क्योंकि, उस रात 11.13 मिनट के बाद नवमी तिथि चढ़ रही है। जीउतिया का पारण गुरुवार की सुबह में 4.15 बजे के बाद होगा। इस पर्व पर व्रती महिलाएं चीलों, सियारों की कथा सुनती हैं।

Via: Bhaskar

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links