शहर के मुख्य मार्गों पर आए दिन लगने वाले जाम और जनता को त्रहिमाम से निजात दिलाने हेतु भोजपुर जिलाधिकारी संजीव कुमार के निर्देश पर पांच सितंबर से 14 सितंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था। जिलाधिकारी एवं भोजपुर एसपी अवकाश कुमार की मौजूदगी में इसकी शुरूआत गत दिनों की गई थी, जो शनिवार को भी जारी है।
प्रशासन को देखते ही हटाना शुरू कर दे रहे सामान
प्रशासन की टीम को देखते ही कई दुकानदारों व नाजायज रूप से कब्जा करने वाले लोगों ने अपना सामान इधर-उधर हटाना शुरू कर दिया।
आज रेलवे स्टेशन से कतिरा व पकड़ी होते एसपी आवास तक हटाया जा रहा अवैध कब्जा
शहर में आज जिला प्रशासन रेलवे स्टेशन से एसपी आवास तक अतिक्रमण हटा रही है। इस संबंध में मजिस्ट्रेट विकास कुमार ने बताया स्टेशन से शुरू होकर जैन कॉलेज होते कतिरा मोड़ और पकड़ी होते हुए जिला जज मोड़ के साथ केजी रोड कन्या स्कूल होते कृषि भवन से एसपी आवास तक अवैध कब्जा हटाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment