पटना : बिहार में विकास की गति में अब और तेजी आयेगी. केंद्र की मोदी सरकार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये वादे को जल्द ही पूरा कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के समय बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की थी, जिस पर अब अमल करनेवाली है. एक चैनल के साथ बातचीत में जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से जो वादे किये थे, उस पर अमल होने जा रहा है. पिछले सप्ताह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनको चुनावी वादे की याद दिलायी थी.
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए जिस अंदाज में बिहार को 1.25 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देने का ऐलान किया था, उस समय बिहार में गठित जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन ने चुनावी मुद्दा बनाया था. हालांकि, बिहार चुनाव में भाजपा के तीसरे नंबर पर आने के बाद आर्थिक पैकेज देने की बात ठंडे बस्ते में चली गयी थी. अब एक बार फिर बिहार में जदयू के साथ मिल कर भाजपा के सरकार बनाये जाने के बाद मामला गरमाने लगा है. मालूम हो कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर 16 घंटों के भीतर भाजपा के साथ मिल कर सरकार बना ली थी.
No comments:
Post a Comment