मनोज बाजपेयी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लगाई गुहार, कहा.. - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

मनोज बाजपेयी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लगाई गुहार, कहा..

मनोज बाजपेयी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लगाई गुहार, कहा..

Share This

बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है. बता दें कि मनोज बाजपेयी भले ही मुंबई में रहते हों, पर उनका बिहार से आज भी उतना ही लगाव है. वे समय समय पर बिहार भी आते रहते हैं.
मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया कि 'मैंने हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इलाकों की मदद की अपील की है. उम्मीद व प्रार्थना है कि लोगों के पास जल्द ही मदद पहुंचेगी.' उन्होंने कहा कि 'बिहार में पश्चिमी चंपारण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. हमारा गांव बुरी तरह से प्रभावित है. लोग भोजन की कमी से जूझ रहे हैं.'



बता दें कि अभी बिहार के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. बुरी तरह प्रभावित इलाकों में सीमांचल के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया व कटिहार और सुपौल, मधेपुरा व सहरसा व कोसी, खगड़िया, गोपालगंज शामिल है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links