KBC: आनंद कुमार होंगे हॉट सीट पर, देंगे अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

KBC: आनंद कुमार होंगे हॉट सीट पर, देंगे अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब

KBC: आनंद कुमार होंगे हॉट सीट पर, देंगे अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब

Share This

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन नौ की शुरुआत हो गई है। इस बार केबीसी में बिहार के बड़े सेलिब्रेटी के तौर पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बैठेंगे।

वे अमिताभ बच्चन के सवालों का जबाव देते दिखेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण 8 सितंबर को होगा। एक निजी चैनल के सूत्रों ने बताया कि हॉट सीट पर आनंद कुमार ने सात सवालों का जबाव दिया। इन्होंने 25 लाख रुपये जीते। इस दौरान एक-दो बार आनंद कुमार सवालों का जबाव देने में फंसे। इनका सहयोग इनके एक विद्यार्थी ने दिया। 
आईआईटी के एक छात्र अनूप कुमार ने एक सवाल का जबाव बताकर इन्हें राशि जिताने में मदद की। बता दें कि शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के चलते हुए चयन।
शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्य के कारण सुपर 30 के आनंद कुमार का चयन किया गया है। आनंद ने सुपर 30 संस्थान के जरिए मुफ्त पढ़ाई और आवास की सुविधा देकर आईआईटी जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में गरीब और जरूरतमंद बच्चों का दाखिला करवाया है। प्रत्येक साल 30 बच्चे आईआईटी में जा रहे हैं। इसी कार्य को लेकर केबीसी की ओर से इनका चयन सेलिब्रेटी के तौर पर किया गया।
कई मुद्दों पर हुई दोनों में बात
अमिताभ बच्चन और आनंद कुमार के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इसमें अमिताभ बच्चन ने आरक्षण फिल्म का जिक्र भी किया। आरक्षण फिल्म के रिलीज के पहले प्रमोशन के दौरान पटना में आनंद कुमार से अमिताभ की मुलाकात हुई थी।
अमिताभ बच्चन ने आनंद से पूछा कैसे आपको इस तरह की प्रेरणा मिली। दोनों के बीच अच्छी खासी बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि महात्मा गांधी और फरीदा खातून सहित कई आईआईटी से संबंधित सवाल पूछे गए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links