पटना से मुंबई जाने वाले यात्रियों की चिर -प्रतिक्षित हमसफ़र एक्सप्रेस के चलने का सपना पूरा हो गया। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बांद्रा से पटना के लिए नई ट्रेन के रूप में हमसफ़र एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया है।
पटना से इस ट्रेन का नियमित परिचालन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू हो जाएगा। 15 अगस्त से चलने वाली इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। रविवार को पहले दिन 36 यात्रियों ने इस ट्रेन में बुकिंग की है। पटना से बांद्रा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में एसी थ्री का किराया 1860 रुपये है जबकि हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 2475 रुपये रखा गया है। इस ट्रेन के हर कोच की सीट बहुत आरामदायक हैं। हर सीट के पास मोबाइल और लैपटाप का चार्जिग प्वाइंट बनाया गया है। कोच के हर केबिन में ढक्कन लगा एक-एक डस्टबिन है। केबिन में नहीं टूटने वाला आईना भी लगा है।
No comments:
Post a Comment