बिहार में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश और बाढ ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। राज्य में लाखों लोगों पर अचानक आसमान से संकट मंडरा गया है। पिछले 24 घंटों में यहां ऐसी बारिश हुई की जैसे आसमान फट गया। बिहार के कई जिलों में गांव के गांव बाढ़ में डूब गए। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है। अगले दो दिन भी बिहार पर भारी है। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई दौरा करेंगे।
बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिये उड़ीसा के भुवनेश्वर से एनडीआरएफ की टीम देर शाम सेना के विशेष विमान से पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर उतरी है आज से राहत और बचाव कार्य शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों से धैर्य रखने की अपील की है।
NDRF की इस टीम में 160 जवान शामिल हैं जो बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य चलायेंगे। किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिये सेना की एक टीम भी देर शाम पूर्णिया पहुंचने वाली है जो पूर्णिया में रहकर किशनगंज में उत्पन्न होने वाली विशेष परिस्थिति से निपटेगी।
वहीं, पूर्णिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सोमवार से सूखा राशन राहत पैकेट का वितरण शुरू किया जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर को पूर्णिया भेज दिया गया है। जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि 50 हजार सूखा राशन पैकेट तैयार कर लिया गया है जिसको आज से हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों में गिराने का काम शुरू किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment