दर्शन कीजिये भोजपुर के खुबशुरत मंदिर चित्रकूट धाम राम मंदिर का जो की करड़ा मठ में है, धोबहां से ३ km अंदर एक प्राचीन मठ है वहाँ इस मंदिर का निर्माण हुआ है। प्रभु श्री राम का यह मंदिर अपनी अलग हीं पहचान बना रहा है। लोग दूर दूर से इस मंदिर को देखने व प्रभु श्री राम का दर्शन करने के लिए खींचे चले आ रहे है। मंदिर की खासियत यह है की यह देखने में विशाल और बहुत खुबसूरत है और शहर से दूर होने के कारण इस मंदिर में शांति ऐसी है की मन शुद्ध हो जाता है।
आप भी एक बार इस मंदिर का दर्शन कीजिये, हम आपको मंदिर का पता नीचे दे रहे है। आप एक बार जाइये और इस मंदिर व प्रभु श्री राम का दर्शन कीजिये।
हम आपको एक वीडियो के माध्यम से इस मंदिर की एक छोटी सी झलक भी दिखा रहे है, एक बार जरूर देखिये
देखिये वीडियो-
A Video By Arrah City, With Beautiful Music.
Directed & Edited By: Navneet Shrivastva
Thanks to: Rudra Srivastav
मंदिर का पता:
चित्रकूट धाम, करड़ा मठ, धोबहां, भोजपुर
No comments:
Post a Comment