चेकिंग के बाद ही शहर में गाड़ियों को मिलेगी इंट्री - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

चेकिंग के बाद ही शहर में गाड़ियों को मिलेगी इंट्री

चेकिंग के बाद ही शहर में गाड़ियों को मिलेगी इंट्री

Share This

शहर के छह प्रवेश द्वारों पर पुलिस की रहेगी नाकेबंदी 
आरा : शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने नयी योजना बनायी है. शहर के छह प्रवेश द्वार कहे जानेवाले मोर्चा पर पुलिस की तैनाती रहेगी. शहर में चेकिंग के बाद ही गाड़ियां प्रवेश करेंगी. इसको लेकर पुलिस ने नयी रणनीति तैयार की है. बहुत जल्द इसको अमलीजामा पहना दिया जायेगा. नये एसपी अवकाश कुमार ने रणनीति के तहत कवायद शुरू कर दी है. इससे अपराध पर नियंत्रण के साथ- साथ शहर में प्रवेश करने वाले असामाजिक व शरारती तत्वों पर भी नकेल कसी जायेगी. बता दें कि अब तक शहर में ही सघन चेकिंग अभियान चल रही थी लेकिन अब शहर में प्रवेश करनेवाली छह जगहों पर नाका बनाया जायेगा. जहां शहर में प्रवेश करनेवाले प्रत्येक गाड़ी पर पुलिस की पैनी नजर होगी. इसको लेकर हर नाके पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. 
इन- इन जगहों पर होगी पुलिस की तैनाती : 

शहर में प्रवेश करने से पहले लोगों को इन- इन नाकों से गुजरना पड़ेगा. बता दें कि शहर में छह प्रवेश द्वार बनाये गये हैं, जिनमें गांगी, धरहरा, बड़का गांव पुल, जीरो माइल, मझौंवा बांध के समीप नाका बनाये जायेंगे. प्रत्येक नाके पर पुलिस बल के जवान तैनात होंगे. शहर में प्रवेश करनेवाले दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की चेकिंग के बाद ही इंट्री मिलेगी.
इस अभियान से शराबबंदी व अपराध पर लगेगा अंकुश :  
पुलिस के इस नये अभियान से शराबबंदी व अपराध पर भी अंकुश लगेगा. आये दिन शहर में शराब की बरामदगी हो रही है. इस अभियान से शहर में प्रवेश करनेवाले अपराधी तत्व के लोग भी पकड़े जायेंगे. 

बंद पड़े सभी नाकों को किया जायेगा शुरू : 

पूर्व में तत्कालीन एसपी नवीन चंद्र झा ने इसकी शुरुआत की नींव रखी थी. कुछ दिन तक इसे सुचारु रूप से चलाया भी गया था. बाद में इसे बंद कर दिया गया. नये एसपी अवकाश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद इसकी कवायद शुरू कर दी. 


क्या कहते हैं एसपी:
अपराध पर नियंत्रण को लेकर यह अभियान चलाया जायेगा. बहुत जल्द इसकी शुरुआत कर दी जायेगी. इसको लेकर रणनीति बनायी जा रही है.
अवकाश कुमार, एसपी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links