आरा : भोजपुरी के सुपर स्टार फिल्म अभिनेता पवन सिंह के पिता का अंतिम संस्कार दो दिनों पहले उनके गांव सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के जोकहरी के गंगा घाट पर किया गया था. इस दौरान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कोई भी एक्टर या कलाकार नजर नहीं आया. उनके मौत की खबर सुनकर राजसभा के सांसद आर के सिन्हा बुधवार को फिल्म स्टार पवन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे और ढ़ाढस बंधाया.
सांसद आर के सिन्हा काफी देर तक उनके घर रहे और उनसे हाल चाल लेते रहे .राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में आप लोगों के परिवार के साथ हूं. आपको बता दें कि बीते शनिवार को आरा स्थित आवास पर फिल्म स्टार पवन सिंह के पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया था. उस समय पवन सिंह इंदौर में थे. फ्लाइट नहीं होने के कारण वह सोमवार को आरा पहुंचे इसके बाद सीधे अपने घर गए जहां के बाद जोकहरी गांव स्थित घाट पर ही उनके पिता स्वर्गीय रामाशंकर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.
पवन सिंह तीन भाई हैं. सबसे बड़े राणू सिंह, मंझले पवन सिंह, सबसे छोटे गुड्डू सिंह हैं. पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पवन सिंह के चाचा अजित सिंह, अशोक सिंह भी मायूस हैं. अजित सिंह भोजपुरी के फेमस सिंगर रह चुके हैं.

No comments:
Post a Comment