भोजपुर । पिछले पांच दिनों से लगातार हो रहे गंगा के जलस्तर में सामान्य वृद्धि से बाढ़ का पानी अब नीचले मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने लगा है। हालांकि बाढ़ की स्थिति अभी खतरनाक व गंभीर होने की आशंका कम ही दिखती है। मगर खतरे से निपटने को ले बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लोग सतर्क दिखते हैं । प्रशासन व पंचायत स्तर पर भी आवश्यक कार्रवाई की तैयारी चल रही है ।
जानकारी के अनुसार, गंगा नदी बड़हरा में अपने न्यूनतम जलस्तर 45 मीटर 10 सेंटीमीटर से बढ़ कर फिलहाल 50 मीटर 50 सेंटीमीटर तक पहुंच गई है। हालांकि खतरे के निर्धारित निशान 53 मीटर 8 सेंटीमीटर से काफी नीचे है । तकरीबन ढाई मीटर की वृद्धि के बाद गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को छू सकती है । जिसकी संभावना अभी कम है।
No comments:
Post a Comment