आरा: रेल मंत्रालय आरा के लोगो के लिए इस माह नई सौगात देगा। नई सौगात से आरा और सासाराम के लोगो को काफी लाभ मिलेगा। आरा सासाराम रेलखंड पर नई डीएमयू ट्रेन की शुरुआत की जायेगी। स्थानीय सांसद आर के सिंह २२ अगस्त को शाम ३ बजे हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करेंगे। साथ में रेलमंत्री सुरेश प्रभु वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से इस ट्रेन की शुरुआत करेंगे।
आरा सासाराम के बीच नई ट्रेन की मांग बहुत दिनों से थी जो अब पूरा होने जा रहा है। इस रेलखंड पर नई ट्रेन शुरू होने से लोगो को सुविधा होगी। स्थानीय सांसद ने बताया की यह ट्रेन सिर्फ आरा और सासाराम के बीच ही चलेगी।
कई योजनाओ का शिलान्यास अक्टूबर से
आगामी अक्टूबर माह में आरा रेलवे से सम्बंधित योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। सांसद की पहल पर बिहारी मील की ओर से २ नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। साथ में वाशिंग पिट का भी शिलान्यास होगा।
आरा सिटी रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment