आरा : बाढ़ की वजह से आगामी 26 अगस्त तक पूर्वोत्तर भारत में जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में 12506 डाउन आनंद विहार-गुवाहाटी नार्थ इस्ट एक्सप्रेस व 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, 12424 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल को रेलवे द्वारा पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है.
इसके कारण यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी सेना व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को हो रही है. कटिहार व अलीपुरद्वार रेल मंडल में भयंकर बाढ़ आयी हुई है. इसके कारण रेलवे ट्रैक व प्लेटफॉर्म पानी में डूबे हुए हैं. ट्रैक पर पानी भरने की वजह से कई जगह रेल पटरी धंस गयी है. ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आने वाले भी नहीं लौट पा रहे हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों में जाने वाले यात्रियों को हो रही भारी परेशानी, कटिहार व अलीपुरद्वार रेल मंडल में ट्रैक पर पानी भरने से रेल सेवा है ठप, ट्रेन सेवा ठप होने से व्यापार पर पड़ा बुरा असर , ट्रेन सेवा ठप होने के कारण व्यापार पर भी असर पड़ा है. लोग कपड़े, खिलौने, आटा, दाल, लेकर बेचने के लिए पूर्वोत्तर भारत जाते हैं. बदले में वहां से चाय सहित अन्य सामान लेकर इस इलाके में बेचने के लिए आते हैं, लेकिन ट्रेन सेवाएं व सड़क मार्ग के बंद होने से व्यापार पूरी तरीके से ठप हो गया है. इसके कारण व्यापारियों को काफी घाटा हो रहा है.
No comments:
Post a Comment