18 जनवरी से आरा प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरआत होगी। अब लोगो को पासपोर्ट बनाने के लिए पटना के चक्कर नही काटना पड़ेगा। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और भारतीय डाक विभाग की ओर से प्रधान डाकघर मे पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत की जा रही है। इसका शुभारंभ सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह करेंगे।
ये है पूरी प्रक्रिया
पासपोर्ट बनाने के लिए लोगो को विदेश मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा और पासपोर्ट आफिस के रूप में आरा प्रधान डाकघर को दर्ज करना होगा। आवेदन के बाद एक निर्धारित तिथि को अपने सभी कागजात के साथ डाकघर पहुँचना होगा। वहां पर सभी कागजातों की जांच की जाएगी।
एक माह में मिल जाएगा पासपोर्ट
विदेश मंत्रालय के मुताबिक जिस व्यक्ति के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व पैन कार्ड है वो एक शपथ पत्र देकर महज एक महीने में अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते है। वही इसका पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होगा।
No comments:
Post a Comment