आरा नगर निगम क्षेत्र बिहार का पहला नगर निगम होगा, जो एलईडी लाइट से जगमग होगा। इस नगर निगम क्षेत्र में लगभग आठ हजार एलईडी लाइट लगाने की योजना है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
ईईएसएल की ओर से पूरे शहर के 45 वार्डों में सर्वे कराया गया है। सर्वे के दौरान बिजली के खंभों को पीले रंग से रंगकर मार्किंग की गयी। सर्वे करने के बाद नगर निगम क्षेत्र की पीली वेपर लाइट हटाकर एलईडी लाइट लगायी जा रही है। बताया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र में पहले फेज में पीली लाइट हटाकर एलईडी लाइट लगानी है। यह काम शुरू हो गया है और 12 फरवरी तक इसे पूरा कर लिया जायेगा। वहीं दूसरे फेज में शहरी क्षेत्र के बिजली के वैसे खंभों पर एलईडी लाइट लगायी जायेगी, जहां पहले से कोई लाइट मौजूद नहीं है। तीसरे और अंतिम फेज में जरूरत के अनुसार खंभा लगाकर लाइट लगायी जायेगी। आरा नगर निगम क्षेत्र में 12 फरवरी तक एलईडी लाइट लगाने के लिए वार लेवल पर काम किया जा रहा है। समय पर काम पूरा करने के लिए लगभग पांच सौ कर्मियों को ईईएसएल की ओर से लगाया जा रहा है।
12 को पूरे बिहार के लिए सहमति पत्र पर होगा हस्ताक्षर
आगामी 12 फरवरी को नगर आवास व विकास विभाग के साथ पूरे बिहार में एलईडी लाइट लगाने के लिए एनर्जी एफिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने वाला है। उसी दिन आरा नगर निगम में पहले फेज का काम पूरा करते हुए एलईडी लाइट लगाने का काम पूरा कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment