उल्फा उग्रवादियों से मुठभेड़ में भोजपुर का जवान शहीद, शव पहुँचा पैतृक गांव - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

उल्फा उग्रवादियों से मुठभेड़ में भोजपुर का जवान शहीद, शव पहुँचा पैतृक गांव

उल्फा उग्रवादियों से मुठभेड़ में भोजपुर का जवान शहीद, शव पहुँचा पैतृक गांव

Share This

असम में उल्‍फा उग्रवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में बिहार का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ है. शहीद जवान शशिकांत मिश्रा भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के भरौली गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक शशिकांत 1999 में असम राइफल में भर्ती हुए थे और उत्कृष्ट सेवा के बाद उन्हें हवलदार में प्रमोशन भी मिला था. शहीद शशिकांत मिश्रा का शव उनके पैतृक ग्राम भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत भरौली गांव पहुँच चुका है.
असम के दीमापुर में पदस्थापित असम राइफल्स में तैनात हवलदार शशिकांत मिश्रा को उल्फा उग्रवादियों से टक्कर लेने के दौरान गोली लग गयी ,जिससे उनकी मौत हो गयी. 27 फरवरी को असम में चुनाव होना है ,जिसे लेकर शुक्रवार की रात आपरेशन उल्फा चलाया गया था. इस अभियान में भोजपुर के जवान शशिकांत भी शामिल थे.

दीमापुर शहरी क्षेत्रों से जैसे ही जंगल के तरफ असम रायफल्स की टीम गयी कि उग्रवादियों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी ,जवाबी फायरिंग के दौरान शशिकांत मिश्रा को सिर में गोली लगी जिससे उनकी मौत हो गयी.

शहीद हवलदार शशिकांत मिश्रा के पिता भी फौजी हैं. शहीद जवान के तीन बेटे भी हैं. जवान का छोटा भाई भी असम राइफल्स के उसी बटालियन में तैनात है जिसमें उसका भाई कार्यरत था. अपने बेटे की शहादत पर पिता ने कहा कि बेटे के खोने का गम नही हैं क्योंकि एक फौजी का बेटा फौजी बनता है ,देश की रक्षा के लिए अपना जान न्योछावर करता है. मृतक के पिता ने अपने घर की महिलाओं को अभी तक इसकी खबर नहीं दी है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links