चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन वर्ष की सजा सुनाई गयी और पांच लाख का जुर्माना लगाया गया। लगातार दो दिनों से फैसला टलने के बाद शनिवार को फैसला सुना दी गयी। लालू यादव को सजा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनायी गयी।
बता दें की शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई पूरी हो गयी थी। सुनवाई के दौरान जहां लालू के वकील ने कोर्ट से कम सजा देने की अपील की थी, वहीं दूसरी ओर सीबीआइ की ओर से इसका विरोध किया गया था।
राजद के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में एकजुटता बनाये रखने और लालू की पारंपरिक पारिवारिक राजनीति के जरिये बिहार की सियासत को साधने के लिए अपना प्लान तैयार किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी की मानें, तो तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में बड़े आंदोलन की तैयारी चल रही है। इसके तहत गांव-गांव तक लालू के संदेश को पहुंचाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment