जिला मुख्यालय से 25 किलो मीटर पश्चिम व दक्षिण में बिहिया-पीरो मुख्य पथ पर स्थित जगदीशपुर प्रखंड के दावां गांव में मुख्यमंत्री 13 जनवरी को दोपहर में आएंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी में गांव के लोग भी व्यस्त हैं। जिला प्रशासन सभी स्तरों पर तैयारी को अंतिम रूप देने में दिन-रात जुटा है। सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री दावां में 2 अरब 21 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। बता दें कि सीएम यहां विभिन्न विभागों से संचालित लगभग 1 अरब 95 करोड़ की 23 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। लगभग 26 करोड़ 43 लाख की लागत से 234 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से अपराह्न 1.30 बजे यहां लैंड करेंगे। अपराह्न 3.30 बजे तक यहां रहकर सभा को संबोधित करेंगे और गांव की गलियों का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
सीएम के आगमन को लेकर सजने लगा दांवा गांव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भोजपुर में संभावित 13 जनवरी को विकास यात्रा को लेकर जगदीशपुर प्रखंड का दांवा गांव अब चकाचक होने लगा है. पूरा गांव हाई टेक हो चुका है. हर तरह की सुविधाएं गांव में उपलब्ध करायी जा रही है. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं.
सड़कें बन चुकी हैं चकाचक
गांव की सड़कें चकाचक हो चुकी हैं. ईंट सोलिंग, पीसीसी, नाली- गली को चुस्त- दुरुस्त कर दिया गया है. नगर के मेन रोड और डाकबंगला रोड की सूरत बदलनी शुरू हो गयी है। दोनों सड़कें वर्षों से बदहाल थीं। डाकबंगला रोड में तो पैदल चलना भी मुश्किल भरा था। यही हाल मेन रोड में हाईस्कूल से डाकबंगला तक का था। बार-बार संबंधित अफसरों से कहने पर भी कोई असर नहीं था। इत्तेफाक से यहां सीएम का आगमन तय हो गया। इस कारण दोनों सड़कें एक झटके में दुरुस्त की जाने लगी है। निर्माण कार्य इस कदर तेज गति से जारी है कि सीएम के आने के पहले सड़क चकाचक हो जाएंगी। मेन रोड की बिहिया चौरास्ता तक मरम्मति की जा रही है। मालूम हो कि नगर के मेन रोड में पूर्वी क्रासिंग होते हुए ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सड़क का निर्माण किया गया है,
No comments:
Post a Comment