आरा वासियों को नए साल का तोहफा मिलने वाला है। 29 दिसंबर से आरा जंक्शन का कायाकल्प होने वाला है। सांसद व केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री आर के सिंह 26 करोड़ 62 लाख की कार्ययोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आरा जंक्शन पर वाशपिट और दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। आरपीएफ जवानों अधिकारियों के लिए 62 लाख में बैरक बनेगा। महाराजा हाता में रेलकर्मियों के लिए 18 लाख 82 हजार में क्वॉर्टर बनेगा।
जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से बिहारी मिल तरफ तक 3 करोड़ 41 लाख की लागत से फुट ओवरब्रिज बनेगा। हाई-लेवल प्लेटफॉर्म 4595 मीटर लंबा 10 मीटर चौड़ा बनेगा। एक नंबर वाशपिट मालगोदाम के पास बनेगा। वाशिंगपिट सह कैट वाक बुकिंग ऑफिस, मोटर साइकिल और स्कूटर पार्किंग, बाउंड्री का शिलान्यास होगा।प्रथम चरण में स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या- 2 पर एस्केलेटर और बिहारी मिल तरफ नया दूसरा प्रवेश-द्वार बनेगा। तीन प्लेटफॉर्म से बढ़कर पांच हो जाएंगे।
माल गोदाम के पास बनेगा वाशपिट:
आरा पूर्वी गुमटी माल गोदाम के पास वाशपिट बनाया जाएगा। जहाँ गाड़ी खड़ी करने के साथ साथ गाड़ी को साफ़ करने व गाड़ी में पानी भरने की भी सुविधा होगी। फिलहाल अभी उस एरिया को साफ़ करवाया जा रहा है।
झारखंड व उड़ीसा के लिए खुलेंगी ट्रेन:
झारखंड व उड़ीसा के लिए खुलेंगी ट्रेन:
पूर्वी गुमटी मालगोदाम के पास वाशपिट बन जाने से झारखंड व ओड़िशा जाने वाली गाड़ियों को आरा से चलाया जाएगा। क्योंकि वाशिंग पिट व प्लेटफाॅर्म की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से कारण आरा से ट्रेन खुलने में दिक्कत आ रही है।
क्या कहते हैं डीआरएम:
दानापुर रेल डिवीजन के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आरा में वाशपिट, प्लेटफार्म को बनाने का टेंडर हो चुका है। कार्य 29 दिसंबर से शुरु हो जायगा। स्टेशन पर पत्थर के फर्श, यात्रियों के लिए अत्याधुनिक कुर्सी, शेड, पेयजल, चहारदीवारी, कैटरिंग, छोटे रिटेल शॉप, वॉश-रूम, क्लॉक-रूम, एटीएम सुविधा, मेडिकल और इंटरनेट की सुविधा बढेगी। दिव्यांग के लिए लिफ्ट और एस्केलेरेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
No comments:
Post a Comment