आरा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन की तलाश अब खत्म हो गयी है। जिला के उदवंतनगर के किसानों ने मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने के लिए सहमति दे दी है। जिसका निरीक्षण करने रविवार को केन्द्रीय उर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह, जिलाधिकारी संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार पहुंचे थे। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने जमीन का मुआयना कर शीघ्र हीं डीपीआर तैयार कर सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात कहीं। उदवंतनगर के किसानों ने 40 बीघा जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए देने की सहमति प्रदान कर दी है। इसके पूर्व उर्जा मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से स्थानीय परिसदन में मिलें। सड़क, बिजली समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों ने श्री सिंह से मिलकर अपनी बात रखी।
17 को इंजीनियरिंग कॉलेज का टेंडर
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए टेंडर प्रकाशित कर दिया गया है। 17 नवंबर तक लोग निविदा में भाग ले सकते हैं। निविदा में भाग लेने वाली कंपनियों के चयनित होने के बाद ही शीघ्र ही भूमि पूजन का काम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment