जिले में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज
हाॅस्पिटल के लिए स्थल का निरीक्षण
किया गया। इस संदर्भ में रविवार को
पीरो प्रखंड के जितौरा में पहुंचकर
केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह, डीएम
संजीव कुमार व अधिकारियों की
टीम ने निरीक्षण किया। मेडिकल
काॅलेज के लिए जितौरा के किसानों
ने 32 बीघे जमीन के लिए पहले ही
अपनी सहमति दे दी है। जितौरा व
बरांव गांव के ग्रामीणों के अनुसार
मेडिकल काॅलेज के लिए और भूमि
की आवश्यक्ता होगी तो वे लोग देने
के लिए तैयार हैं।
रविवार को जब
अधिकारियो की टीम भूमी निरीक्षण
के लिए पहुंची तो ग्रामीणो की भीड़
इक्कठी हो गई। विपिन चैधरी, अक्षय
लाल, धनराज कुमार, अनील कुमार
गुड्डू, लालबहादुर राय, सुशील कुमार
ने कहा कि भूमी की कमी आड़े नहीं
आने देंगे। इसके लिए अधिकारियो
को सिर्फ स्थल का चयन करना
है। ग्रामीण स्तर पर जो भी सहायता
होगी ग्रामीण देने के लिए तैयार हैं।
एसडीओ डाॅ सुनील कुमार ने बताया
कि ग्रामीणो की टीम कई बार उनसे
भी मिली है जो हमेशा सहायता के
लिए तैयार हैं। केन्द्रीय मंत्री, वरीय
अधिकारियो की हरि झंडी मिलने
के बाद जितौरा में मेडिकल काॅलेज
बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment