CM नीतीश कुमार और संघ प्रमुख मोहन भागवत विश्व धर्म सम्मेलन में होंगे शामिल, लेकिन नहीं होगी मुलाकात - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

CM नीतीश कुमार और संघ प्रमुख मोहन भागवत विश्व धर्म सम्मेलन में होंगे शामिल, लेकिन नहीं होगी मुलाकात

CM नीतीश कुमार और संघ प्रमुख मोहन भागवत विश्व धर्म सम्मेलन में होंगे शामिल, लेकिन नहीं होगी मुलाकात

Share This

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RSS प्रुमख मोहन भागवत विश्व धर्म सम्मेलन में शामलि होंगे. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बनने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत 4 अक्टूबर को पटना पहुंचेगे. बुधवार को बिहार के आरा में रामानुज स्वामी महाराज की 1000वीं जयंती में शामिल होने का कार्यक्रम है, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे.

कार्यक्रम के मुताबिक मोहन भागवत बुधवार को सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद वह सीधे आरा के चंदवा गांव के लिए रवाना होंगे जहां पर उन्हें रामानुज स्वामी महाराज की 1000वीं जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसी कार्यक्रम में बुधवार को शामिल होना है. इस तरह के कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ-साथ मोहन भागवत भी शिरकत करेंगे, लेकिन दोनों का आमना-सामना नहीं होगा.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार की सुबह 11 बजे आरा के चंदवा पहुंचेंगे वहीं मोहन भागवत को इस कार्यक्रम में शाम 4 बजे हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम समेत मोहन भागवत इसी स्थान पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन में भी शामिल होंगे. मोहन भागवत 5 अक्टूबर को आरा के ही चंदवा गांव में RSS कार्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसी दिन वह वापस पटना लौट जाएंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links