सुधा दूध के मूल्य में एक से तीन रुपये तक की वृद्धि की गई है। आधा लीटर के पैक में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है। फूल क्रीम ‘सुधा गोल्ड’ और ‘गाय के दूध’ में प्रति लीटर तीन रुपये की वृद्धि की गई है। बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लि.(कम्फेड) ने गुरुवार को इस मृल्य वृद्धि की आधिकारिक घोषणा की।
यह है नई दर-
उत्पाद आधा लीटर एक लीटर
सुधा गोल्ड 24 रुपये 48 रुपये
पहले था 23 रुपये 45 रुपये
सुधा शक्ति 21 रुपये 41 रुपये
पहले था 20 रुपये 39 रुपये
गाय का दूध 20 रुपये 40 रुपये
पहले था 19 रुपये 37 रुपये
सुधा हेल्दी 19 रुपये 37 रुपये
पहले था 18 रुपये 35 रुपये
सुधा लाइट 17 रुपये 34 रुपये
पहले था 16 रुपये 32 रुपये
सुधा चाय स्पेशल 19 रुपये 38 रुपये
पहले था 18 रुपये 36 रुपये
No comments:
Post a Comment