जगदीशपुर के पियूष ने IES में लाएं 79 रैंक, किए अपने जिले का नाम रौशन - Arrah City | Arrah Bhojpur Bihar News

Post Top Ad

जगदीशपुर के पियूष ने IES में लाएं 79 रैंक, किए अपने जिले का नाम रौशन

जगदीशपुर के पियूष ने IES में लाएं 79 रैंक, किए अपने जिले का नाम रौशन

Share This


अगर मन में अटूट विश्वास हो तो गरीबी किसी भी काम में आड़े नहीं आती इस कहावत को आज भोजपुर जिले के जगदीशपुर रहने वाले पियूष ने चरितार्थ कर दिया । उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षा में 79 रैंक लाकर पुरे जिले समेत बिहार का नाम रौशन किया है।
उन्होंने बतया की उनके सफलता के पीछे उनके माता पिता और भाई का अहम् योगदान है , उनके पिता श्री उमेश कुमार सिंह (किसान)और माता श्रीमती पार्वती देवी (शिक्षिका) जगदीश पुर में ही रहते है और अपने पुत्र की प्राम्भिक शिक्षा स्वयं के मार्गदर्शन में गाँव में ही करवाये।
उसके उपरांत वो कोलकत्ता से मैरीन इंजीनियरिंग एंड इंस्टिट्यूट से बीटेक की डिग्री प्राप्त किये और 2 साल तक जॉब किया उसके बाद वो मेड इजी डेल्ही से IES की तैयारी किये और इस परीक्षा में 79 रैंक प्राप्त किया।
उन्होंने बातचीत के क्रम में बताया की माता पिता जी के मार्गदर्शन के साथ ही उनको अपने बड़े भाई दीपक और बड़ी बहन ओमलता कुमारी का प्यार ही था जो उनको सफलता मिली।
 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Our Social Media Links