अगर मन में अटूट विश्वास हो तो गरीबी किसी भी काम में आड़े नहीं आती इस कहावत को आज भोजपुर जिले के जगदीशपुर रहने वाले पियूष ने चरितार्थ कर दिया । उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रतियोगिता परीक्षा में 79 रैंक लाकर पुरे जिले समेत बिहार का नाम रौशन किया है।
उन्होंने बतया की उनके सफलता के पीछे उनके माता पिता और भाई का अहम् योगदान है , उनके पिता श्री उमेश कुमार सिंह (किसान)और माता श्रीमती पार्वती देवी (शिक्षिका) जगदीश पुर में ही रहते है और अपने पुत्र की प्राम्भिक शिक्षा स्वयं के मार्गदर्शन में गाँव में ही करवाये।
उसके उपरांत वो कोलकत्ता से मैरीन इंजीनियरिंग एंड इंस्टिट्यूट से बीटेक की डिग्री प्राप्त किये और 2 साल तक जॉब किया उसके बाद वो मेड इजी डेल्ही से IES की तैयारी किये और इस परीक्षा में 79 रैंक प्राप्त किया।
उन्होंने बातचीत के क्रम में बताया की माता पिता जी के मार्गदर्शन के साथ ही उनको अपने बड़े भाई दीपक और बड़ी बहन ओमलता कुमारी का प्यार ही था जो उनको सफलता मिली।
No comments:
Post a Comment