केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे आरके सिंह, कहा- भारत को बिजली उत्पादन और खपत में बनाएंगे नंबर वन
केंद्रने बिहार को अक्टूबर तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का नया टास्क दिया है। केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने कहा कि इस अवधि में बिहार को यह काम कर लेना है। ऐसे साल के अंत तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पहले से तय है। लेकिन हमने इसे दो माह पहले कर दिया है। वह सोमवार को भाजपा के प्रदेश दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. बिहार के लिए 20 हजार करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हैं. बिहार समेत देशभर के जो गांव पहले चरण में विद्युतीकरण से छूट गए हैं, उनकी अलग से सूची राज्यों से मांगी जाएगी. ऐसे गांवों का विद्युतीकरण मार्च 2018 तक कर दिया जाएगा. सिंह ने कहा कि बिजली क्षेत्र में बिहार की प्रगति अन्य राज्यों से बेहतर है.
केंद्र ने हर घर बिजली कनेक्शन का बिहार मॉडल अपनाया
केंद्रीयऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर बिजली योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हर घर बिजली कनेक्शन योजना को भारत सरकार ने एडॉप्ट कर लिया है। इस मॉडल को देशभर में लागू किया जाएगा। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात में यह जानकारी दी। उन्होंने बिहार की बिजली परियोजनाओं पर चर्चा की। केंद्र में मंत्री बनने के बाद वह पहली बार बिहार आए हैं।
No comments:
Post a Comment