पहले दिन स्टेशन से गोपाली चौक तक हटाया जा रहा अवैध कब्जा
5 सितंबर को आरा रेलवे स्टेशन से नवादा गोपाली चौक होते हुए शीशमहल से गांगी पुल तक हटाने का काम शुरू हो चूका है।
इस दिन यहाँ होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
6 सितंबर को गोपाली चौक से चित्रटोली रोड व खादी भंडार होते जिला स्कूल से महावीर टोला मठिया तक
7 सितंबर को टाउन थाने से शीशमहल होते अबरपुल धरहरा तक
8 सितंबर को शीशमहल से हरखेन धर्मशाला होते हुए बिचली गली बाबू बाजार रेडक्रॉस होते शहीद भवन से महिला कॉलेज तक
9 सितंबर को रेलवे स्टेशन से जैन कॉलेज होते कतिरा मोड़ व पकड़ी होते हुए जिला जज मोड़ के साथ केजी रोड कन्या स्कूल होते कृषि भवन से एसपी आवास तक
11 सितंबर को पूर्वी गुमटी से बस स्टैंड होते धरहरा पुल से बाल सुधार गृह तक
12 सितंबर को कतिरा से बाजार समिति होते बिहारी मिल रेलवे गुमटी तक
13 सितंबर को रेलवे स्टेशन पचमुखी मंदिर से बंधन टोला होते बजाज शोरूम तक
14 सितंबर को नाला रोड से पुलिस लाइन मौलाबाग होते महिन्द्रा शोरूम से पकड़ी चौक तक
No comments:
Post a Comment