श्रीरामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी महामहोत्सव सहस्त्र महायज्ञ-सह- अखिल अंतराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन आज से शुरु हो गया। पहले दिन रामायण पाठ श्रीमद् भागवद कथा अनुष्ठान है। यह महामहोत्सव 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक यज्ञ-सिटी चंदवा में आहूत है। इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न तीर्थस्थलों से काफी संत-महात्मा, कथा-वाचक का पर्दापण हो चुका है। देश-विदेश के लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मारीशस, कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया अन्य देशों से भी श्रद्धालु आएंगे। चंदवा का स्वरुप ग्लोबल यज्ञ-सिटी सदृश्य हो गया है।
महामहोत्सव में देवी-देवताओं के निमित्त अग्नि-कुंड में आहूति देने के लिए 2500 क्विटंल हवन-सामग्री का उपयोग होगा।

No comments:
Post a Comment