शहर के चंदवा मोड़ पर कई साल पहले पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम उनकी पत्नी इन्द्राणी देवी की प्रतिमा स्थापित हुई थी। इस प्रतिमा का अनावरण के लिए कई साल से राष्ट्रपति का इंतजार था। अनावरण के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का दो-दो बार कार्यक्रम निर्धारित भी हुआ। प्रशासनिक स्तर से तैयार भी की गईं। लेकिन, कतिपय कारणों से राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द हो गया। राष्ट्रपति से प्रतिमा अनावरण के लिए जगजीवन बाबू की पुत्री तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने काफी प्रयास किया था। लेकिन, अंतत: ऐसा नहीं हो सका।
स्थानीय डीके कारमेल स्कूल के बच्चों ने अनावरण की रस्म विधिवत पूरी की। अनावरण समारोह में शामिल स्कूल के बच्चों ने गीत व संगीत के कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की। कार्यक्रम में किसी तरह की भाषणबाजी नहीं की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत जन गण मन .., की प्रस्तुति से किया गया।

No comments:
Post a Comment