अब्दुल क़वी देसनवी |
अगर आपने बुधवार सुबह का गूगल डूडल देखा हो तो उसमें गूगल उर्दू स्क्रिप्ट की तरह से लिखा दिखेगा. इसके साथ ही काली अचकन पहने एक शख्स का स्केच भी होगा. गूगल ने 1 नवंबर का अपना डूडल उर्दू लेखक और आलोचक अब्दुल क़वी देसनवी को डेडिकेट किया है.
बिहार के देसना गांव में पैदा हुए देसनवी ने उर्दू में कई किताबें लिखी हैं. इनमें मौलाना आज़ाद, मिर्जा ग़ालिब और अल्लामा इक़बाल के ऊपर लिखी गई तलाश-ए-आज़ाद, मोतला-ए-खुतूत ग़ालिब और सात तहरीरें सबसे प्रसिद्ध हैं. भोपाल के सफिया कॉलेज में उर्दू विभाग के हेड के तौर पर रिटायर होने वाले देसनवी के शिष्यों में कई बड़े नाम शामिल रहे हैं. इनमें जावेद अख्तर और इकबाल मसूद जैसे उम्दा शायर भी हैं.
No comments:
Post a Comment